नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीलमपुर इलाके में स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने मंगलवार रात हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दादा-पोते समेत तीन लोग चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मुज्जमिल और फरमान ने 73 वर्षीय चिमन लाल, उनके पोते भव्य गर्ग और बचाव में आए दुकानदार चिराग गोयल पर हमला कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भव्य गर्ग रात करीब 9:20 बजे सीलमपुर स्थित अपने दादा की दुकान पर आया था। बाहर गेट पर खड़ी स्कूटी के कारण रिक्शा नहीं निकल पा रहा था। भव्य द्वारा स्कूटी हटाने को कहने पर आरोपियों ने विवाद बढ़ा दिया। आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने भव्य की जेब से आठ हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। इसके बाद ...