मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 20 -- मुजफ्फरपुर में स्कूटी हटाने के विवाद में ट्रैफिक पुलिस और आर्मी जवान आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच गाली गलौज व हाथापाई से शुरू हुए विवाद में मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस दौरान बीच बचाव करने गए सब्जी दुकानदार राजकुमार साह के पेट में दो जगहों पर चाकू लगा है। इसके अलावा आर्मी जवान के सिर पर चाकू लगा है, जबकि ट्रैफिक पुलिस को कई जगहों पर गंभीर चोट है। घटना रविवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी सब्जी मंडी के पास की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सब्जी दुकानदार को डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। जबकि जख्मी ट्रैफिक पुलिस और आर्मी जवान का सदर में इलाज कराया गया है। बताया गया कि पीड़ित आर्मी जवान दीपक कुमार मूल रूप से झार...