इंदौर, जून 18 -- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को शिलॉन्ग पुलिस ने इस घटना का क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इस दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दूसरा हथियार भी बरामद किया। इसी के साथ इस सनसनीखेज हत्या की साजिश का एक और खुलासा हुआ, जहां राजा रघुवंशी की स्कूटी ने आखिरी पल में उनकी जान बचा ली। मंगलवार को शिलॉन्ग पुलिस प्रमुख विवेक सिम ने बताया कि सोनम और उसके साथियों ने राजा की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी चालाकी और स्कूटी की रफ्तार ने साजिश को नाकाम कर दिया।पहली बार कैसे बची जान? पुलिस के मुताबिक, सोनम और अन्य आरोपियों ने वेइसाडोंग पार्किंग को हत्या के लिए चुना, जो एक सुनसान इलाका है। सिम ने बताया, 'सोनम ने राजा को वहां लाने की योजना बनाई थी, लेकिन जैसे ही राजा ने अपनी स्कूटी स्टार्ट की, वे तेजी...