गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 13 -- गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रविवार सुबह 6:30 बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन को सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान वाहन का पहिया रोड पर गिरी छात्रा के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों एवं लोगों को समझा-बुझाकर छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बंद फाटक धामा एंक्लेव निवासी राजकुमार दिल्ली मेट्रो में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी शिखा बेहटा इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ती थी। बेटा जतिन उसी स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र है। दोनों भाई-बहन रविवार सुबह 6:30 घर से स्कूटी पर ट्यूशन पढ़ने के लिए निक...