मऊ, मई 18 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर सरसेना गांव के समीप छपरा मोड़ पर शनिवार सुबह बहन के यहां शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की स्कूटी से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस बीच बाइक से गिरे दोनों युवकों को एक वैन ने रौंदा दिया। इस घटना में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर/भटौली निवासी 22 वर्षीय मनीष पुत्र रामनयन शनिवार को अपने बहन के शादी का निमंत्रण लेकर गाजीपुर जनपद स्थित शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चकमसा में मौसी के घर गया था। वापसी के दौरान मौसी के लड़के 26 वर्षीय दीपक पुत्र स्व. दिनेश को साथ लेकर घर आ रहा था। इस दौरान रास्त...