औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में एक मिहला की मौत हो गई, जबकि पति बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी भुवनेश्वर सिंह की 48 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति पत्नी एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इस बीच किसी तरह असंतुलित होकर दुलारी देवी सड़क पर गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके पति बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनों लोग स्कूटी पर सवार होकर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए कागजात की फोटो कॉपी कराने बारुण जा रहे थे। ब्लॉक मोड़ के सम...