देवघर, फरवरी 19 -- मधुपुर प्रतिनिधि पाथरोल/मधुपुर प्रतिनिधि पथरोल थाना क्षेत्र के कोल्होड़ मोड़ के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में ड्यूटी जा रही महिला बैंककर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका बैंककर्मी नेहा ऋषि सीमावर्ती गिरिडीह जिलांतर्गत कर्बला रोड की रहने वाली थी। वह सिमरमोड़ सेंट्रल बैंक शाखा में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत थी। बताया जाता है कि वह प्रतिदिन मधुपुर से बाघनाडीह के टोटो रिक्शा चालक के साथ सिमरमोड़ बैंक जाती थी। टोटो खराब होने के कारण टोटो चालक स्कूटी से बैंककर्मी को बैंक पहुंचाने जा रहा था। उसी क्रम में कोल्होड़ मोड़ के पास एक कुत्ते को बचाने में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। हादसे में 38 वर्षीया महिला बैंककर्मी नेहा ऋषि सड़क पर गिर गई। उसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पिकअप वैन चालक बैंककर्मी को कुचलते हुए घटनास्थल...