चाईबासा, अप्रैल 7 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत बचचोमहातु गांव निवासी 28 वर्षीय रौनक बोदरा की स्कूटी से गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रौकन बोदरा रविवार को रात में हाटगमहरिया के कुदापी गांव से स्कूटी से रात के लगभग 8:30 बजे अपना गांव वापस लौट रहा था । रास्ते में झींकपानी के कुदाहातु गांव के पास स्कूटी समेत गिर गया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सोमवार को झींकपानी पुलिस को घटना की सूचना मिली तो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक हाटगमहरिया के कुदाहातु गांव गया था ,वापस लौटने के दौरान झींकपानी के कुदाहातु गांव के पास स्कूटी समेत गिर गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसकी मौत हो गई।

हिंदी...