दाहा (बागपत), जुलाई 4 -- दिल्ली एक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड स्कूटी से हरिद्वार के लिए निकले, लेकिन रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए। स्कूटी के विद्युत पोल से टकराने से हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती नशे में मिली, जबकि युवक का शव सड़क पर पड़ा था। मृतक युवक दूसरे समुदाय का था और युवती दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती थी। पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवती बार-बार अपने बयान बदलने लगी। इससे पुलिस को मामला संदेह और गहरा गया है। पुलिस को संदेह है कि दोनों के नशे में होने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस को स्कूटी भी चोरी की लग रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने युवक के साथ दिल्ली से आई युवती पर नशा कराने के आरोप लगाए हैं।...