अमरोहा, दिसम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी होटल कर्मचारी की मंगलवार देर रात हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाते ही कोहराम मच गया। बेहद गमगीन माहौल में गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द निवासी 25 वर्षीय संजू पुत्र फतेह सिंह हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में एक होटल पर मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार देर रात वह किसी काम से स्कूटी लेकर अल्लाबख्शपुर आया था, जहां नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में संजू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की खबर लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दो...