देहरादून, अक्टूबर 11 -- नई टिहरी। बीती शुक्रवार रात में चेकिंग के दौरान थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत ढालवाला क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी सहित रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से लगभग 17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। 20 वर्षीय आरोपी शुभम पुत्र अशोक थापा, निवासी काले की ढाल, थाना ऋषिकेश, देहरादून से है। आरोपी के विरुद्ध थाना मुनि की रेती पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...