कन्नौज, जुलाई 19 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेरा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुई स्कूटी सवार वृद्ध की मौत को लेकर पीड़ित पुत्र ने आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मधुपुर निवासी श्री नारायण ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता जगदीश मोटर वाइंडिंग के मिस्त्री थे। 16 जुलाई की सुबह वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्र के गांव सहजापुर में मोटर ठीक करने जा रहे थे। इस दौरान प्रेमपुर मोड़ के निकट पहुंचते ही उधर से तेज गति में आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर क...