भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर। तातारपुर के जब्बारचक चौक पर शनिवार को एक स्कूटी सवार लड़की को एक टोटो चालक ने धक्का मार दिया। इसके बाद लोगों ने टोटो चालक की पिटाई कर दी। टोटो चालक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं थी, लड़की ठीक से स्कूटी नहीं चला रही थी। इस कारण हल्का सा धक्का लगा। मौके पर लड़की ने कई लोगों को इकट्ठा कर लिया। सबों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी। टोटो चालक सौरभ ने बताया कि लड़की बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही थी। यह घटना तब हुई जब चौक पर पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस की टीम ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...