रामपुर, जून 16 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो रिश्तेदारों को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसा थाना क्षेत्र के भोट बक्काल मुस्तफाबाद मार्ग पर मैरिज हॉल के पास हुआ। रामपुर न्यू कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी तोताराम अपने समधी शंकर सैनी दरियागढ़ थाना भोट निवासी के साथ बथुआ खेड़ा में एक शादी के कार्यक्रम में गए थे। रविवार दोपहर दोनों स्कूटी से वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में भोट बक्काल मार्ग पर मैरिज हॉल के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर गए।...