मेरठ, नवम्बर 9 -- दौराला। नगर पंचायत दौराला निवासी एक युवक स्कूटी से शुक्रवार सुबह सरधना स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। रिश्तेदारी में नहीं पहुंचने पर परिजनों ने युवक के मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। परिजन युवक की तलाश में निकले तो सरधना गंगनहर पर स्कूटी लावारिस मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। दौराला निवासी महराजुद्दीन ने तहरीर में बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा समीर स्कूटी से सरधना निवासी अपनी मौसी के घर के लिए निकला था। काफी समय बाद उन्होंने सरधना रिश्तेदारी में फोन कर जानकारी की तो उनका बेटा नहीं पहुंचा था जिस पर वह परिजनों संग उसकी तलाश में निकले। वह सरधना गंगनहर पर पहुंचे तो खाने का सामान बेचने वाले ठेला संचालकों के पास उनके बेटे की स्कूटी लावारिस हालत में मिली। इसके ...