अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी चौराहे पर कार सवार हमलावरों ने स्कूटी सवार युवक के साथ मारपीट की दी। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बसपा नेता स्व. धर्मेन्द्र चौधरी के बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटारा कालोनी निवासी विशाल दुबे ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते दस अक्टूबर की रात वह किसी काम से स्कूटी पर क्वार्सी चौराहे पर आया था। यहां वह दुकान से सामान खरीद रहा था। आरोप है कि इसी बीच एक स्कार्पियो व क्रेटा कार में सवार पांच-छह युवक आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तभी एक आरोपी ने अंटी से तमंचा निकालते हुए गोली मार दी,हालांकि गोली लगी नहीं। गोली की आवाज सुनकर आसपास ...