गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड पर शुक्रवार को स्कूटी सवार युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया। परिजन ने युवक को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की गिरी मार्केट कॉलोनी निवासी नरेंद्र बंसल का पुत्र तर्ष बंसल शुक्रवार को घर से स्कूटी में पाबी सादकपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि जब पुत्र दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित रामेश्वर पार्क कॉलोनी के सामने पहुंचा तो भगत सिंह गेट के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। रोड पर गिरने से पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई। लोगो...