हरिद्वार, सितम्बर 10 -- स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में सचिन पुत्र अशोक कुमार निवासी रावली महदूद ने बताया कि उसके चाचा विकास पुत्र इन्द्रपाल निवासी ब्रह्मपुरी, रावली महदूद, रोजाना की तरह सोमवार की शाम अपनी कंपनी हिम गंगे से छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे राजा बिस्कुट फैक्ट्री के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...