गाज़ियाबाद, जून 22 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम स्कूटी सवार तीन युवकों ने परचून दुकान संचालक की आंख में मिर्च का पाउडर फेंक दिया। आरोप है कि बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मिर्च का पाउडर फेंका था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी गिरी मार्केट कालोनी में अखलाक रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दिल्ली सहारनपुर रोड पर परचून की दुकान है। वह गुरुवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे। जब वह चौधरी मैरिज होम के सामने पहुंचे तो एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उनकी आंख में मिर्च का पाउडर फेंक दिया। उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग व राहगीर एकत्र हो गए, जिस पर स्कूटी सवार बदमाश फरार हो गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि दुकान संचालक की शिकायत पर तीन अज्ञात के खिला...