गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों ने घर से बाल कटाने जा रहे किशोर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लाल बाग कॉलोनी निवासी जवाहर सिंह का 13 वर्षीय पुत्र आयुष पांच दिसंबर घर से बाल कटवाने के लिए निकला था। जब वह लाल बाग रोड स्थित वर्धमान टाइल स्टोर के सामने रोड पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...