मुरादाबाद, मई 2 -- भाई के साथ जा रही बहन की गोद से चार माह का बच्चा गिर जाने से डंपर की चपेट में आ गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई अचानक हुई मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना निवासी जुबेर आलम अपनी बहन मुमताज जहां और भांजी अयात और भांजा अहमद राजा को अपनी स्कूटी से लेकर उसकी ससुराल ग्राम सरकड़ा थाना मूंढापांडे जा रहा था जैसे ही वह गुरुवार रात्रि करीब 6:00 बजे भोजपुर के गांव सरदारनगर में पहुंचा तो कच्चे मार्ग पर चले जाने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और विवाहिता की गोद से चार माह का बच्चा अहमद राजा गिर गया जो कि पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। बच्चों के शव को बिना कानूनी कार्रवाई के ही गांव के ही कब्रिस्तान में सुपु...