गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम महिला से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता ने शोर मचाकर पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार सेक्टर-12 निवासी प्रमिला सिंह का कहना है कि वह 28 मई की शाम लगभग सवा चार बजे घर का सामान लेने स्कूटी पर सवार होकर बाजार जा रही थीं। इस दौरान जब वह डीएवी स्कूल के सामने पहुंचीं तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीनकर ले गए। उन्होंने शोर मचाते हुए पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। वारदात के बाद पीड़िता ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कु...