अमरोहा, सितम्बर 19 -- रहरा, संवाददाता। स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की व उससे पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में 30 हजार रुपये व 13 चेक रखे थे। कोर्ट के आदेश पर महिला ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 25 सितंबर 2024 की बताई जा रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर संभल जनपद के एक मोहल्ले में जा रही थी। गांव बुरावली के निकट महिला के बेटे ने बाथरूम करने के लिए सड़क किनारे स्कूटी रोकी व खेत में चला गया। आरोप है कि तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे व महिला से छेड़छाड़ करने लगे। महिला के शोर मचाने पर आरोपी महिला का पर्स लूटकर ले गए। महिला के मुताबिक पर्स में 30 हजार रुपये व हस्ताक्षर किए हुए 13 चेक रखे थे। महिला ने घटना की तहरीर थाने में दी लेकिन कोई कार्रव...