फरीदाबाद, मई 12 -- पलवल । कैंप थाना अंतर्गत बाइकर्स गैंग स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी से चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गांव बघौला निवासी गीता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। इन दिनों उसकी ड्यूटी जिला नूंह में चल रही है। 11 मई की शाम को करीब 4:00 बजे वह ड्यूटी से अपने घर जा रही थी। वह स्कूटी लेकर किठवाड़ी चौक के नजदीक खड़ी थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। वह कुछ समझ पाती तब तक वह फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...