गंगापार, मार्च 11 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूटी सवार महिला नें सड़क पार करते हुए एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल होकर सड़क पर गिर गया। वीरगंज निवासी शंकर लाल गुप्ता सिकंदरा रौजा चौराहे पर अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। उसी समय सिकंदरा चौराहे की ओर से आ रही एक स्कूटी सवार महिला ने वृद्ध की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध शंकर लाल घायल होकर सड़क पर गिर गये। वहां मौजूद ग्रामीणों नें शंकर लाल को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। मौका पाकर महिला स्कूटी लेकर फरार हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...