लखीसराय, अगस्त 19 -- बड़हिया। नगर परिषद क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन रोड में सोमवार को एक स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसपर सवार रहे भाई-बहन घायल हो गए। दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सक के पास कराया गया। जानकारी अनुसार नगर परिषद के ही वार्ड संख्या 22 निवासी रवि कुमार अपनी बहन को बड़हिया रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन पकड़वाने ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चालक को अचानक चक्कर आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और सवार समेत स्कूटी सड़क पर गिर पड़ी। हादसे में दोनों को चोटें आई। घटना के बाद परिजनों द्वारा उन्हें पास के एक निजी क्लिनिक में उपचार के लिए ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...