गाज़ियाबाद, मई 12 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला ने महिला से मंगलसूत्र छीन लिया। घटना सात मई की है, जिसमें 10 मई को शिकायत देने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गरिमा गार्डन में रहने वाले मनोज कुमार ने पुलिस दी गई शिकायत में बताया कि पत्नी दीपिका सात मई को बेटी का दाखिला कराने के लिए एक निजी स्कूल गई थीं। वहां से लौटते समय वजीराबाद रोड तिराहा पहुंचीं तो पीछे से सफेद रंग की स्कूटी सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पत्नी से मंगलसूत्र छीन लिया। वह शाम को लौटे तो पत्नी ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...