रुडकी, दिसम्बर 23 -- स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बेडपुर चौक धनौरी मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना कलियर प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भगवानपुर के सिकरौढ़ा निवासी मोहम्मद कासिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई आकिफ 19 दिसंबर की देररात स्कूटी से कलियर से अपने गांव जा रहा था। सोहलपुर गांव के पास उसने सड़क पर खड़े कुछ युवकों से रास्ता मांगने के लिए स्कूटी का हॉर्न बजाया। इसी बात से नाराज होकर तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और स्कूटी से नीचे गिराकर ईंटों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आकिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इससे आरोपी घायल को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ...