रुडकी, मई 12 -- रविवार देर रात स्कूटी सवार दो युवकों के साथ तीन लोगों ने धारधार हथियार से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली के चाव मंडी निवासी अमरीक सिंह पुत्र अमर सिंह ने रविवार की देर रात तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि उसका बेटा अपने दोस्त के साथ रविवार देर रात दुकान बंद कर किसी कार्य से स्कूटी पर बैठकर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में पड़ोसी ने अपने दोनों पुत्रों के साथ साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की और सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। पीड़ित ने घटना की सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई अजय शाह ने बताया कि इस मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...