बस्ती, मई 13 -- बस्ती। भाई और बहन को स्कूटी पर बैठाकर स्कूल जा रही छात्रा की बोलेरो से कुचलकर मौत के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद बोलेरो व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गौर थानाक्षेत्र के करमहवा गांव निवासी राधिका देवी पत्नी मोहन प्रसाद मौर्य ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि मेरे बेटी लक्ष्मी मौर्य व शिवम मौर्य चंद्रभान सिंह इंटर कॉलेज इटबहरा गौर में पढ़ते हैं। पांच मई को बेटी लक्ष्मी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। असी दौरान स्कूटी को बोलेरो चालक ने टक्कर मार दिया। हादसे में लक्ष्मी,ज्योति और शिवम घायल हो गए। इलाज के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई। ज्योति व शिवम का इलाज चल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...