हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। अलगर्जी नगला निवासी स्कूटी सवार को रास्ते में रोक कर मथुरा रोड पर मारपीट की गई। आरोपी उसे लहूलुहान कर मथुरा रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने धमकी देकर भाग। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी निवासी नीरज कुमार पुत्र मोहन सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह दोपहर को श्री रामवीर सिंह गीता देवी इण्टर कॉलेज नगला गजुआ से अपने घर आ रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में राधे गोपाल कोल्ड स्टोरेज मथुरा रोड के सामने दो बाइकों पर सवार होकर आए अमित राना निवासी नगला दया व मन्जीत व 06 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। स्कूटी से गिराकर लाठी, ठण्डा, चाकू से मारपीट करने लगे। जिससे वह लहूलुहान हो गया। राहगीरों ने जैसे-...