हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। सांगुड़ी क्षेत्र में 27 मई को एक वाहन दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चांदनी चौक सांगुड़ी निवासी शेखर पांडे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे। घायल के बेटे मुकुल पांडे ने तहरीर देकर वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मांग की है। बताया जा रहा है कि घायल के दोनों कंधों में गंभीर चोटें आई हैं और उनका ऑपरेशन होना है। वहीं कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...