हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी। तल्लीताल नैनीताल निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती दो जनवरी को उनकी बहन कोमल स्कूटी से लालकुआं की ओर जा रही थी। इस बीच एक ट्रक ने बहन की स्कूटी पर टक्कर मार दी। बहन को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पैर की सर्जरी हुई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचाने की धारा में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...