मेरठ, दिसम्बर 30 -- शर्मा नगर निवासी पूजा आनंद ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसका भाई सौरभ आनंद दो दिन पहले साकेत स्थित एटीएम से पैसे निकालने स्कूटी से जा रहा था। जब वह एटीएम के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सौरभ के पैर की हड्डी टूट गई और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने उसे जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...