नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। प्रसाद नगर पुलिस ने मोबाइल कारोबारी से 2.70 लाख रुपये और आईफोन की लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी, 1.20 लाख रुपये बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि रंजन कुमार की करोल बाग में मोबाइल की दुकान है। वह 26 सितंबर को दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बदमाश उनसे आईफोन और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने इंद्रपुरी इलाके से बुधवार को 23 वर्षीय अजित को धरदबोचा। आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...