रांची, अक्टूबर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा-खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम लगभग छह बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तोरपा थाना क्षेत्र के ममरला और रिडुंग गांव के बीच किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। काफी प्रयासों के बाद दो मृतकों की पहचान गुमला के कमडरा थाना क्षेत्र के टुरूण्डू गांव निवासी वंदना तोपनो और टेमना तोपनो के रूप में हुई, जबकि महिला मृतक बंदगांव निवासी मति सांडी पूर्ति बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वंदना तोपनो अपने पड़ोसी टेमना के साथ बुधवार सुबह अपना ससुराल सुंदारी नउवाटोली गई थी। डाइर मेला देखने के बाद वे शाम में स्कूटी से तीनों वापस गांव लौट रहे थे। वंदना तोपनो और टेमना तोपनो दोनों शादीशुदा हैं और उनके एक-एक बच्चे हैं। वंदना तो...