सासाराम, जून 11 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। मौना माजार के समीप बालू लदे हाइवा के चकमा से बाइक व स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटी चालक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक पकड़ी (राजपुर) गांव निवासी राम दरोगा तिवारी का पुत्र दीपक तिवारी उर्फ दीपू (26 वर्ष) बताया जाता है। वहीं घायलों में मृतक का 10 वर्षीय भगिना व पडुरी गांव निवासी लक्ष्मण साह का पुत्र टिंसु कुमार (28 वर्ष) शामिल है। तेज रफ्तार में धुस की तरफ से आ रहा बालू लदा हाइवा के चकमा से बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटी पर सवार राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राम दरोगा तिवारी के पुत्र दीपक कुमार तिवारी उर्फ दीपू (26 वर्ष) की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर बैठा मृतक का 10 वर्षीय भगिना पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं बाइक चा...