बागेश्वर, सितम्बर 7 -- बागेश्वर। बागेश्वर-कांडा मोटर मार्ग स्थित मनकोट के पास रविवार की सुबह एक स्कूटी रपट गई। हादसे में दो नाबालिग घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लाए। जहां दोनों का उपचार जारी है। आरे निवासी 16 वर्षीय किशोर का हाथ फ्रैक्चर हो गया है, जबकि खुलझूनी निवासी दूसरा किशोर भी घायल हो गया। डॉ. साक्षी ने बताया कि दोनों को भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...