रांची, जुलाई 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड लाहकोठी शिव भवन के पास स्कूटी में धक्का लगने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक गुट के लोगों ने प्रिंस कुमार नामक युवक को धारदार हथियार से मारकर सिर फाड़ दिया। घटना सोमवार की है। इस संबंध में प्रिंस कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रिंस कुमार ने पुलिस को बताया कि वह साहिल और आंदन के साथ चाउमिन खाने के लिए स्कूटी से शिव भवन के पास गया था। इसी दौरान बुलेट सवार ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया। विरोध करने पर बुलेट सवार समेत अन्य पांच छह युवक पहुंचे और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से मारकर उनके सिर फाड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद वह सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...