मथुरा, अगस्त 31 -- बेटी के साथ जा रहे सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन की स्कूटी में टक्कर मारने के बाद हेड कांस्टेबल द्वारा पिता-पुत्री के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि उनको व भाई को रात भर हवालात में बंद रखा और दूसरे दिन शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। घटना 10 मई की है। न्यायालय के आदेश पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हाईवे थाना क्षेत्र की बालाजीपुरम निवासी चंद्रहास सिंह सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई की शाम पांच बजे वह अपनी बेटी सुमन कुंतल के साथ स्कूटी से पुलिस लाइन जा रहे थे। बालाजीपुरम से ईगल गार्डन मोड़ के पास सामने से तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चल रही मोटरसाइकिल ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह...