नैनीताल, जुलाई 8 -- नैनीताल। मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास मंगलवार को पर्यटकों की कार ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी स्वामी एसएस बिष्ट ने वाहन धीरे चलाने की सलाह दी तो पर्यटकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। बीच सड़क हंगामा होने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने ले गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मारपीट व हंगामे के मामले में सूरतपुर (उप्र) निवासी दीपांशु नागर, अंकित और चार्टन लॉज निवासी सुंदर सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...