बरेली, जुलाई 15 -- युवती की स्कूटी में झंडा फंसने से कांवड़िया नाराज होकर सड़क पर बैठ गए। उन्होंने कांवड़ सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने शांत करके उन्हें आगे रवाना किया। सोमवार सुबह करीब आठ बजे कछला से जल लेकर कांवड़ियों का जत्था पीलीभीत जा रहा था। प्रेमनगर में प्रभात नगर के सामने एक युवती की स्कूटी के हैंडिल में एक कांवड़िया का झंडा फंस गया। इससे आक्रोशित होकर सभी कांवड़िया सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों से बात की और समझाकर शांत किया। युवती ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली और फिर कांवड़िया पीलीभीत रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...