मेरठ, नवम्बर 11 -- मवाना। नगर में चौहान चौक के पास रविवार को हाईवे पर कार चालक ने स्कूटी सवार वरिष्ठ चिकित्सक वीरेन्द्र पाल सिंह को टक्कर मार दी। वह बाजार से सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार वरिष्ठ चिकित्सक सड़क पर जा गिरे और कार चालक तेजी से भाग गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ चिकित्सक को स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें मेरठ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल वरिष्ठ चिकित्सक के भतीजे उदित प्रताप ने मंगलवार को दुर्घटना की तहरीर मवाना पुलिस को दी है। उदित प्रताप ने तहरीर में कार का नंबर भी लिखकर दिया। उसने पुलिस से कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...