बरेली, अगस्त 19 -- पीलीभीत रोड पर सेटेलाइट बस स्टैंड के पास स्कूटी व बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है। बदायूं में थाना अलापुर के गांव जगत निवासी रामआसरे (45) अपने बेटे गौरव के साथ बाइक से बरेली आए थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे वे लोग दवाई लेने रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान पीलीभीत रोड पर सेटेलाइट बस स्टैंड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में रामआसरे को गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनका बेटा गौरव और स्कूटी सवार युवक भी घायल हुआ। मगर कम चोट होने के कारण स्कूटी सवार युवक वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरव को जिला अस्पताल मे...