कानपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। गुरुदेव चौराहे के पास स्कूटी बचाने के चक्कर में दो कारें आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद एक कार डिवाइडर पर जबकि दूसरी एसयूवी रेलवे लाइन की बाउंड्री से जा टकराई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों कार मालिकों और स्कूटी सवार को गुरुदेव चौकी लेकर आई। चौबेपुर निवासी विकल्प अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। तभी गुरुदेव चौराहे के पासपीछे से आ रहे एसयूवी सवार विकास नगर निवासी सुमित स्कूटी सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित हो गए। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में स्कूटी सवार घायल हुआ है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...