बिजनौर, अगस्त 8 -- पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले की नदियां व नाले पूरी तरह उफान पर हैं। बारिश के चलते ईकड़ा नदी भी अपनी पूरी रवानगी से बह रही है। पुल पर पानी से आने से बैंक से रूपये निकालकर लौट रहे नीतू की स्कूटी फिसल गई। जिससे वह ईकड़ा नदी में डूब गया। राहगीरों ने उसको बाहर निकाला और सीएचसी में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम किवाड़ निवासी नीतू (35 वर्ष) पुत्र बृजनंदन सिंह शुक्रवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह सहसपुर स्थित बैंक से पैसे निकालने जा रहा है। पैसे निकालकर लौटते समय जयरामपुर और किवाड़ के बीच ईकड़ा के पुल पर पानी का तेज बहाव था। पुल पर पानी होने के कारण स्कूटी फिसल गई और वह पानी में गिर गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने...