नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका नॉर्थ इलाके में स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स को इमारत की चौथी मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित का परिवार नौ महीने तक एफआईआर के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा। वरिष्ठ पुलिस अफसरों के दखल के बाद एक अगस्त को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता रूबी परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-15 में रहती हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2024 की दोपहर उनके पति शाहनवाज घर के नीचे टहलने गए थे। इस दौरान जब वह थक गए, तो वहां खड़ी एक स्कूटी पर बैठ गए। स्कूटी सविता तिवारी की थी। सविता ने शाहनवाज को स्कूटी पर बैठा देखा, तो नाराज हो गई। उसने पड़ोस में रहने वाले तनवीर की पत्नी को बुलाया और दोनों शाहनव...