अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तस्वीर महल के पास गुरुवार की शाम स्कूटी टकराने के विवाद में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। राहगीरों ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वाकये के अनुसार जेल रोड निवासी दो किशोर शहर के नामचीन स्कूल में पढ़ते हैं। गुरुवार को दोनों स्कूटी से घर जा रहे थे। तस्वीर महल के पास पहंुचते ही स्कूटी में बाइक सवार छात्रों ने टक्कर मार दी। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फोन पर अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते दोनों में लात घूंसे चल गए। ...