सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में स्कूटी टकराने पर दर्जनभर लोगों ने पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्ति एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें एक के पैर में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बलियाखेड़ी क्षेत्र निवासी पीड़ित अवनीश चौधरी पुत्र जगपाल सिंह ने बताया कि वह पैरामाउंट ओ ब्लॉक पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत कार्य करता है। छह दिसंबर की रात करीब नौ बजे उसका मैनेजर संदीप प्रजापति एवं भांजा विनीत वर्मा ऑफिस से घर के लिए निकले थे उसी समय दिल्ली रोड की तरफ से एक स्कूटी ने भांजे की बाइक में टक्कर मार दी और वह नीचे गिर गए। बताया कि आरोपियों ने उसके बाद भांजे की पिटाई की जिसके चलते उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया और गंभीर चोट...