नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सीलमपुर इलाके में सोमवार रात स्कूटी सवार युवक ने अपने साथियों संग दो भाइयों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सीलमपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 38 वर्षीय इश्तियाक और 28 वर्षीय अखलाक गौतमपुरी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बेकरी चलाते हैं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे वे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी से टकरा गए। हालांकि, घटना में किसी को चोट नहीं आई। इसके बावजूद स्कूटी सवार गाली-गलौच करते हुए चला गया। कुछ देर बाद वह साथियों के साथ लौटा और दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने चाकू व लोहे की रॉड से हमला कर दोनों भाइयो...